पलेरा: पलेरा में आज हुआ नगद खाद वितरण, कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने दी जानकारी, 3/4 को टोकन और 5/6 को होगा खाद वितरण
आज पलेरा नगर में खाद वितरण किया गया जिसमें कलेक्टर विवेक श्रोतीय के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया था। की दिनांक 3 और 4 दिसंबर को टोकन होगा जिसके बाद है जिसको टोकन में नंबर आएगा उसको 5 और 6 दिसंबर को टोकन के माध्यम से खाद वितरण किया जाएगा। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि करीब 120 मेट्रिक टन यूरिया खाद है वह पलेरा के लिए आया है।।