गुन्नौर: रजपुरा ब्लॉक परिसर में मांगों को लेकर भाकियू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा
रजपुरा ब्लॉक परिसर में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश संगठन मंत्री जबर सिंह यादव ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि रजपुरा क्षेत्र में आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं।आवारा पशुओं को गोशाला में शिफ्ट कराया जाए।