नगड़ी: पुंदाग ओपी स्थित मकारू तालाब में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना, एनडीआरएफ ने शुरू किया खोज अभियान
Nagri, Ranchi | Oct 14, 2025 पुंदाग ओपी स्थित मकारू तालाब में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे से एनडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति लापता हो गया था। जिसके बाद लापता व्यक्ति का कपड़े, मोबाइल फोन और अन्य सामान तालाब के किनारे मिला। जानकारी मिलने पर परिजनों इसकी जानकारी पुलिस को दी।