लैंसडाउन: मधुगंगेश्वर में रामलीला का आयोजन, महिला पात्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया
विकासखंड जयहरीखाल के मधुगंगेश्वर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । सोमवार शाम 7 बजे रामलीला में सीता हरण का सुंदर मंचन किया गया । रामलीला में महिला पात्र राम लक्ष्मण सीता सहित विभिन्न पात्रों का अभिनय कर रहे हैं ।महिला पात्रों के अभिनय को लेकर दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं।