आमला: आमला में नवरात्रि पर्व पर जीवहत्या व शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु रामभक्त हनुमान समिति ने पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
Amla, Betul | Sep 20, 2025 आमला में 20 सितंबर कों 2 बजे करीब रामभक्त हनुमान समिति आमला में आगामी नवरात्रि के पावन पर्व पर जीव हत्या व शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर आमला तहसील कार्यालय पहुंचकर आमला तहसीलदार कों पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपा है। समिति ने बताया कि नवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिंदू का त्यौहार है।जिसमें 9 दिनों तक भक्त उपवास रखते है।