पुजारी ही निकला मंदिर में चोरी का आरोपी, मूर्ति-जेवर बरामद पटना गांव में राधा-कृष्ण मंदिर में हुई थी चोरी राधा-कृष्णमंदिर में हुई थी वारदात चोरी गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया है। मंदिर से भगवान की चांदी की मूर्ति व कीमती जेवरात चोरी करने के मामले में पुजारी को गिरफ्तार किया है। उससे चांदी की मूर्ति व जेवरात बरामद कर लिए हें।