चकरनगर: विद्युत विभाग ने चकरनगर इलाके में चलाया चेकिंग अभियान, दर्जनभर उपभोक्ताओं के खिलाफ कई गाँवों में मुकदमा दर्ज
मंगलवार शाम करीब 6 बजे एसडीओ चकरनगर अजय पाल सिंह गौतम ने दूरभाष पर बताया कि अवैध विद्युत उपयोग पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी से विभाग को भारी आर्थिक नुकसान होता है और ईमानदार उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ता है, इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।ताकि विद्युत चोरी पर रोक लग सके।