हसनपुर: सैद नगली रोडवेज बस ने धान से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल
सैदनगली रविवार की सुबह संभल मार्ग पर एक रोडवेज बस और धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह दुर्घटना गोया वर्ल्ड स्कूल के पास हुई, जिसमें ट्रैक्टर चालक मेहराम सैनी निवासी मन्नीखेड़ा और किसान अमरपाल (निवासी रमपुरा) गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली धान लेकर रमपुरा से संभल मंडी जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे।