#जालौन :-दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई — 270 किलो खोया और 200 लीटर दूध नष्ट। #JalaunNews
जालौन में दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई जांच में 270 किलो खोया, 200 लीटर दूध और 80 किलो मिठाई नष्ट की गई। विभिन्न क्षेत्रों से लिए गए 14 नमूने परीक्षण हेतु भेजे गए हैं। रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। #gbntoday #JalaunNews #FoodSafety #UPNews #KhoyaMilkRaid #Diwali2025 #FoodAdulteration #BreakingNews