बंजरिया: गोबरी के लोगों ने मंगलवार को वोट का बहिष्कार किया, अधिकारियों ने समझा कर डेढ़ घंटे बाद शुरू कराया मतदान
गोबरी के लोगो ने मंगलवार वोट का वहिष्कार कर दिया,अधिकारियों के समझाने के बाद करीब डेढ़ घण्टे बाद शुरू हुआ मतदान। वोट वहिष्कार की सूचना मिलते ही 8 बजे थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, सेक्टर पदाधिकारी व जोनल पदाधिकारी पहुंच समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद अधिकारियों वहिष्कार का अगुवाई कर रहे पूर्व मुखिया डॉ अतीकुर्रहमान से पहले वोट दिलवाई जिसके बाद मतदान शुरू हुआ।