स्टेट जीएसटी की टीम ने उनाव रोड स्थित तम्बाकू फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही की। यह कार्यवाही सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई थी। जो शाम 6 बजे तक जारी रही। जीएसटी इंस्पेक्टर नरेश मुग़दल ने बताया कि, कार्यवाही अभी दो दिन ओर चल सकती है। अभी तक की कार्यवाही में केवल स्टॉक संबंधी दस्तावेज खंगाले गए है। स्टोक चेक किया गया है। कार्यवाही जारी रहेगी।