जांजगीर: 1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते अमीन पटवारी और ऑपरेटर गिरफ्तार, जिला न्यायालय में किया गया पेश
आज गुरुवार की शाम साढे 5 बजे ACB अधिकारी ने बताया की SDM कार्यालय में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को 1 लाख 80 हजार रुपए से की रिश्वत लेते पकड़ा गया था, किसान की जमीन पर NH 49 में जमीन निकली थी जिसमें उसका और उसकी बहन के संयुक्त खाता में जमा हुआ था। अमीन पटवारी और ऑपरेटर का कहना था कि पैसे को दिलाने में हमारा योगदान था।