श्रीमाधोपुर: 250 किलो मिल्क पाउडर किया गया सीज, 500 लीटर दूध करवाया नष्ट, चिकित्सा विभाग की टीम ने मुण्डरू व अजीतगढ़ में की कार्रवाई
250 किलो मिल्क पाउडर सीज, 500 लीटर दूध करवाया नष्ट,चिकित्सा विभाग की टीम ने मुण्डरू व अजीतगढ़ में की कार्रवाई,अजीतगढ से मिल्क केक, मावा, रसगुल्ला, मावा पेड़ा आदि मिठाइयों के दस नमूने लिए,खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालो के खिलाफ चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को विभाग की टीम ने मुण्डरू क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 250 किलो