शुक्रवार को धनवार प्रखंड परिसर में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव हरिहर महथा को भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी देंवन्द्र कुमार दास सहित सभी कर्मियों ने श्री महथा के लंबे व समर्पित सेवाकाल की सराहना की।