बैतूल: जामठी गांव में शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ घरेलू विवाद में की मारपीट
Betul, Betul | Oct 11, 2025 बैतूल कोतवाली के अंतर्गत आने वाले जामठी गांव में शनिवार रात 9:00 के लगभग शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ जमकर मारपीट कर ली इसके बाद 112 डायल के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।