सारठ: डिंडाकोली पंचायत में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, अपर समाहर्ता ने दी योजनाओं की जानकारी
Sarath, Deoghar | Nov 22, 2025 डिंडाकोली पंचायत में शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 4 तक आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 605 लोगों ने आवेदन जमा दिए। कार्यक्रम में आए अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते सुयोग्य लाभुकों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। BDO सीके सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कई लाभुकों को ऑन द स्पॉट योजना का लाभ दिया गया