हज़ारीबाग: हजारीबाग के विष्णुगढ़ में इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत, प्रशासन ने लक्ष्मी नर्सिंग होम किया सील
हजारीबाग के विष्णुगढ़ स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान पवन सिंह की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अस्पताल में न प्रशिक्षित नर्स थी, न डॉक्टर। सलाईन चढ़ते ही मरीज की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अस्पताल को सील कर जांच टीम गठित की है।