सारवां: बंदाजोरी स्कूल के पास 6 अज्ञात अपराधियों ने खागा थाना क्षेत्र के बिराजपुर निवासी से मोटरसाइकिल छीनी
Sarwan, Deoghar | Oct 23, 2025 खागा थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव निवासी से अज्ञात अपराधियों ने बंदा जोरी हाई स्कूल के पीछे मोटरसाइकिल छीनकर भागने में सफल रहे इसे लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है इधर पुलिस ने मामले का छानबीन शुरू कर दिया है जल्दी उद्वेदन करने की बात कही है।