बड़ौत: रमाला पुलिस और खाद्य विभाग ने शामली निवासी 3 मावा स्वामियों का 2 कुंतल नकली मावा जमीन में दबाकर कराया नष्ट
Baraut, Bagpat | Oct 13, 2025 थाना रमाला पुलिस ने सोमवार शाम करीब 4:30 बजे बताया कि चेकिंग के दौरान 2 कुंतल नकली मावा बरामद किया। सूचना पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञदत्त आर्य द्वारा जांच में यह मानव उपभोग योग्य नहीं पाया गया, जिस पर विधिक प्रक्रिया के तहत मावा स्वामी मोनू पुत्र महमूद, आस मोहम्मद व मीरहसन के मावे को जमीन में दबाकर नष्ट किया गया ।