अशोक नगर: अहिरवार समाज संगठन समिति ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन
ग्वालियर हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनिल मिश्रा द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सोमवार को अहिरवार समाज संगठन समिति ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। समिति ने इस टिप्पणी को समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला अत्यंत आपत्तिजनक कृत्य बताते हुए दोषी पर कठोर कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की माँग की।