रजौली: लग्जरी कार के गुप्त तहखाने से 81 बोतल शराब बरामद, एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार
रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर गुरुवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार के गुप्त तहखाने से 81 बोतल और 53 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की। जानकारी गुरुवार को साम 6 बजे प्राप्त।