रायगढ़: गेरवानी में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, 18.720 लीटर अवैध महुआ शराब किया ज़ब्त
रायगढ़: आबकारी विभाग ने ग्राम गेरवानी, थाना पूंजीपथरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 18.720 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश और प्रभारी सहायक आयुक्त क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। शिकायत के आधार पर आबकारी वृत्त-रायगढ़ (उत्तर) की टीम ने दबिश दी। पोषण झरिया के कब्जे से शराब बरामद हुई, जिसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी