शाहनगर: शाहनगर में सनसनी: आदिवासी महिला से बलात्कार का आरोपी फरार, पीड़िता के नवजात की मौत से बढ़ा मामला
आदिवासी महिला द्वारा शाहनगर थाने में दर्ज कराए गए बलात्कार प्रकरण क्रमांक 317/25 धारा 69 BNS कायमी दिनांक 21/9/2025 का आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस बीच पीड़ित महिला के नवजात शिशु की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने करीब 19 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई।शव का पीएम आज दोपहर 2 बजे कराया गया।