धुरकी: धुरकी में इलाज के अभाव में जलसहिया की मौत, विधायक ने आर्थिक सहयोग पहुंचाया
Dhurki, Garhwa | Oct 6, 2025 धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी पंचायत अंतर्गत कुम्बा कला गांव से सोमवार1 बजे को एक हृदयविदारक खबर आई। गांव की 30 वर्षीय शांति देवी, जो जलसहिया के रूप में कार्य करती थीं, इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस छोड़ गईं। महिला पिछले दो महीने से बुखार से पीड़ित थीं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण समय पर इलाज नहीं हो सका। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने