करछना: ब्यौहरा गांव के सामने ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
औद्योगिक थाना क्षेत्र के ब्यौहार गांव के सामने दिल्ली हावड़ा रेल रूट मार्ग पर बृहस्पतिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना होने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची,उपस्थित लोगों के द्वारा पहचान करने का प्रयास किया। पहचान न होने की दशा में पुलिस शव पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच में जुट गई।