कुचाई: जोड़ासरजोम में कुचाई पुलिस का जागरूकता अभियान, ग्रामीणों से वैकल्पिक खेती अपनाने की अपील
वर्तमान फसली वर्ष में अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग की ओर से प्री-कल्टीवेशन ड्राइव चलायी जा रही है. इसी अभियान के तहत सोमवार दोपहर लगभग एक बजे कुचाई थाना क्षेत्र के जोड़ासरजोम गांव में लोगों को जागरूक किया गया. कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव और संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी द