जहानाबाद: जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय स्थित आदर्श यूथ मतदान केंद्र पर डीएम-एसपी ने भी किया मतदान, जिले में 13.81% मतदान हुआ
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित मतदान केन्द्र को आदर्श यूथ मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया गया। इस विशेष मतदान केंद्र का निरीक्षण खुद जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया। डीएम और एसपी ने यहां पहुंचकर मतदान भी किया तथा मौके पर मौजूद युवाओं से संवाद करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।