कैसरगंज: देवलखा में चोरों ने दो भैंसों पर किया हाथ साफ, पीड़ित ने कैसरगंज थाने में की शिकायत, कार्रवाई की मांग
कैसरगंज थाना क्षेत्र के देवलखा निवासी आजाद वर्मा के टीशर्ट में बंधे मवेशियों में से दो भैंसों की आजा चोरों ने चोरी कर ली इसके बाद इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की है मैं कैसरगंज पुलिस ने मामले की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उसके घर के बाहर दो भैंस बंधे हुए थे। वैसे घर के बाहर बंदे ना होने से पीड़ित के उड़े होश स्थानीय थाने पर की शिकायत।