झांसी: सर्किट हाउस में दिग्विजय बोले, हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिम आबादी घटी, RSS दंगे भड़काती है
Jhansi, Jhansi | Oct 3, 2025 झांसी सर्किट हाउस पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- RSS दंगे भड़काती है। यह एक नॉन रजिस्टर्ड संस्था है। इनके लोग दंगा कराते हैं। फिर इनकी ओर से बयान आता है कि यह हमारा मेम्बर नहीं। जब संस्था का रजिस्ट्रेशन ही नहीं तो मेम्बर कहां से होगा सच्चाई यह है कि हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिम आबादी घटी है अगर कोई 'आई लव मोहम्मद' कहता है तो मुकदमे की क्या जरूरत