नवादा: नवादा में सिपाही आत्महत्या कांड में मृतक की पत्नी ने दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
Nawada, Nawada | Oct 19, 2025 नवादा में सिपाही अमित आत्महत्या का मामले नया मुंह मोड़ लिया है जहां मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्र नील सिंह ने लाइन इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है वहीं मृतक की पत्नी ने दो पुलिस अधिकारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है इसकी जानकारी देर शाम 7 बजे मिली है।