पट्टी: पट्टी इलाके के कई गांव में आवारा मवेशियों से किसान परेशान, एडीएम से की शिकायत #jansamasya
पट्टी तहसील क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम विकास क्षेत्र के कई किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं। जिसकी शिकायत बार अध्यक्ष, महामंत्री के साथ अधिवक्ताओं ने एडीएम से की है। बार अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि उनके बाहर के अधिवक्ता भी आवारा मवेशियों से परेशान हैं रात भर जागकर अपनी फसल की सुरक्षा करते हैं। जरा सी लापरवाही हुई तो आवारा पशु फसल को चट कर जाते हैं।