दतिया: RTO के कथित प्राइवेट लोगों द्वारा ट्रक के सामने बैरिकेड लगाने से पलटा ट्रक, चालक घायल, चिरुला थाने के सामने लगा जाम
Datia, Datia | Sep 22, 2025 दतिया के एनएच-44 हाइवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा बवाल हो गया। चिरूला थाना के सामने ट्रक चालकों ने आरटीओ की कार्रवाई के विरोध में हाइवे पर जाम लगा दिया। सोमवार सुबह करीब 8 बजे लगे इस जाम के कारण हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया। चालकों का आरोप है कि, सरकार ने प्रदेशभर में चेकपोस्ट बंद कर दिए हैं, बावजूद इसके आरटीओ चेकिंग और वसूली कर रहे हैं।