गोहरगंज: जिले में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू, मंडीदीप में बीएलओ घर-घर कर रहे सर्वे, एसडीएम ने किया निरीक्षण
जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2025) की प्रक्रिया जारी है। इस अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे कर मैपिंग का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में गौहरगंज एसडीएम श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने मंडीदीप के वार्ड क्रमांक 24 में बीएलओ द्वारा किए जा रहे सर्वे एवं मैपिंग कार्य का निरीक्षण किया।