मांगरौल: नवरात्रा और आगामी त्योहार को लेकर मांगरोल कस्बे में पुलिस उपाधीक्षक ने जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च
Mangrol, Baran | Sep 25, 2025 मांगरोल कस्बे में नवरात्रा व आगामी त्यौहारों को लेकर अंता पुलिस उपअधीक्षक श्योजी लाल मीणा ने माँगरोल थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा के साथ नगर में फ्लेग मार्च निकाला। गुरुवार शाम 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार वही फ्लैग मार्च के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था को देखते हुए रोड पर अस्थाई अतिक्रमण दुकानदार द्वारा करने पर उनको समझाइस कर कहा कि दुकानों के समान अंदर ही..