अलवर: अलवर में शराब ने छीने दो बेटों के प्राण, 9 महीने में दोनों की मौत से बुजुर्ग माता का टूटा सहारा, इकाले में शोक की लहर
Alwar, Alwar | Nov 8, 2025 अलवर शहर के NEB थाना क्षेत्र की भूदर कॉलोनी में शराब की लत ने एक परिवार से उसकी पूरी उम्मीदें छीन लीं। मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले छोटेलाल सैनी के दोनों बेटे अत्यधिक शराब पीने के कारण मौत के मुंह में चले गए। बड़ा बेटा नौ महीने पहले और अब छोटा बेटा संजू सैनी भी बीमारी के दौरान जिंदगी हार गया। परिजनों ने शनिवार दोपहर 1 बजे बताया कि संजू को पीलिया की शिकायत थी