मेहरमा: मध्य विद्यालय धनकुडिया में एलइडी टीवी की चोरी, विद्यालय प्रधान ने अज्ञात के खिलाफ दी शिकायत
Meherma, Godda | Aug 29, 2025 बलवड्डा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय धनकुड़िया में फिर एक बार चोरी की घटना को दिया अंजाम दरवाजे का कुंडी काटकर एलइडी टीवी को चुराया जानकारी मिलने के बाद विद्यालय प्रधान ने बलवाड़ा थाने में अज्ञात के विरुद्ध दिया आवेदन इसके पूर्व भी कई विद्यालय में पूर्व में भी हुई है चोरी की घटना