बाह: दीपावली की रात बाह क्षेत्र में पटाखों से 4 बच्चे झुलसे, प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील
दीपावली की रात, बाह क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पटाखों से हुए हादसों में चार बच्चे झुलस गए। इन सभी को बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। खोड़, बिजलीगांव और जरार गांवों में 14 वर्षीय अंश, 13 वर्षीय आदित्य और 9 वर्षीय कुंज पटाखों की चिंगारी और आग की चपेट में आने से घायल हो गए। एक अन्य दुखद घटना तरासो गा