कोचाधामन: राजद विधायक ने कहा: यह कोचाधामन है, पटना-हैदराबाद से आकर दादागिरी नहीं चलेगी
कोचाधामन के वर्तमान विधायक मो. इजहार अशफी का टिकट राजद से टिकट कटने के बाद विधायक के पुत्र निर्दलीय उम्मीदवार इम्तियाज अशफी ने बुधवार को कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस दौरान AIMIM और राजद पर जमकर बरसे और दोनों दलों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए साजिश के तहत टिकट काटने का आरोप लगाया है।