डुमरिया: जर्जर छत का पलस्तर गिरने से टूना शबर की मौत, नेताओं ने दी सांत्वना, प्रशासनिक क्रिया पर सवाल
डुमरिया प्रखंड अंतर्गत केन्दुआ पंचायत के दामपाबेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे में टूना शबर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, टूना शबर लंबे समय से चर्म रोग से ग्रसित थे और इलाज के बाद अपनी पत्नी सुमी शबर के साथ पिछले दो वर्षों से पुराने, जर्जर पंचायत भवन में आश्रय लेकर रह रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि टूना शबर को अब तक आबुवा आवास भी नही मिला हैं।