होशंगाबाद नगर: कमिश्नर ने इटारसी कृषि उपज मंडी में धान और सोयाबीन की नीलामी का अवलोकन किया, किसानों से भावांतर योजना पर चर्चा की
नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे कृषि उपज मंडी इटारसी का निरीक्षण किया, इस दौरान यहां उन्होंने सोयाबीन एवं धान की उपज की नीलामी का अवलोकन किया। उन्होंने भावांतर योजना में पंजीकृत किसानों से चर्चा की एवं धान एवं सोयाबीन खरीदने वाले व्यापारियों से भी आमने-सामने चर्चा कर वस्तु स्थिति जानी।