बाड़मेर: बाड़मेर शहर में पांच घरों पर चोरियों का कहर, शादी की रात अंधेरे में बेरोक घुसे बदमाश, मोहल्ला दहशत में डूबा
Barmer, Barmer | Dec 1, 2025 क्षेत्र के लोगों ने सोमवार सुबह 11 बजे बताया कि जूना किराणा मार्ग के वार्ड 9 और 10 में पांच बंद मकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए मेन गेट से लेकर कमरों की अलमारियों तक तोड़ डाला। मकान मालिक बाहर रहने के कारण चोरी का सही आंकलन अभी संभव नहीं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात शादी की भीड़ के बीच चोरों ने बेखौफ वारदात को अंजाम दिया। लोगों का आरोप है कि इलाके में