भादरा: अमरसिंह नहर ब्रांच प्रणाली भादरा का वरीयताक्रम जारी किया गया
जल संसाधन विभाग ने अमरसिंह ब्रंाच नहर प्रणाली का 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक के लिए वरीयताक्रम जारी किया है। वरीयताक्रम के अनुसार नेठराना वितरिका 227 क्यूसेक, भादरा माईनर 255 क्यूसेक, मुन्सरी माईनर 287 क्यूसेक, सरदारपुरा माईनर 317 क्यूसेक, महराना माईनर 343 क्यूसेक, जोगीवाला माईनर 351 क्यूसेक, छानी माईनर 359 क्यूसेक पानी की मात्रा उपलब्ध होने पर नहरें चलेगी।