आरोन: जिले में गुना पुलिस का 'मैं हूं अभिमन्यु 3' अभियान, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं हो रहे जागरूक
Aron, Guna | Sep 26, 2025 गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मैं हूं अभिमन्यु 3 अभियान जारी है। 26 सितंबर को बजरंगगढ़ थाना पुलिस ने छिपोन गांव के शासकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को लिंग भेद भ्रूण हत्या अभिरक्षा और संवेदनशीलता अश्लीलता रूढ़िवादिता दहेज नशा के बारे में जानकारी दी, जागरूक किया। बुराइयों से दूर रहने सामाजिक एकता बढ़ाने हेल्पलाइन नंबर बताएं।