हाजीपुर: हाजीपुर समाहरणालय परिसर में वैशाली DM ने गीत गाकर लोगों से वोट देने की अपील की
वैशाली जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह रविवार को दोपहर लगभग 1 हाजीपुर समाहरणालय परिसर में गीत के माध्यम से वोट देने के लिए लोगों से अपील किया है। उन्होंने कहा वैशाली के जनता सुनिह तू हमार पुकार तू मतदान करीह। पहले करिह मतदान तब जलपान करिह।