टोंक: विधायक सचिन पायलट ने कहा, विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल करना राजनीतिक प्रतिशोध का साफ संकेत है
Tonk, Tonk | Apr 15, 2025 टोंक विधायक व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर की गई ईडी की कार्रवाई सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाती है। जिस प्रकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वह साफ संकेत है कि राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है।