पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन गुप्त का संचालन किया जा रहा है । इस अभियान के तहत सोजत तहसील के चंडावल थाना पुलिस की ओर से अवैध बजरी खनन को लेकर शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है । जहां थाना प्रभारी के नेतृत्व में टिम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के कब्जे से बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर ट्राली भी जप्त की गई है ।