गोहद: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मालनपुर में सूर्या कंपनी के वायर एवं केबल्स प्लांट का शुभारंभ किया
Gohad, Bhind | Oct 13, 2025 मालनपुर में संचालित सूर्या ग्रुप की नवीन शाखा सूर्या कंपनी के बार एवं केवल्स प्लांट का सोमवार को लगभग 4:00 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह छड़ साझा सपनों उम्मीद और सामूहिक प्रयासों की परिणति है जो युवाओं के कौशल को निखारने में काम करेगी