पीपलू: झिराना थाना पुलिस ने एक वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
Peeplu, Tonk | Oct 31, 2025 झिराना थाना पुलिस ने वांछित अपराधी सुरेश कुमार धाकड़ उर्फ सुरेश तिजोरी उर्फ बंगारी पुत्र शांतिलाल धाकड़ निवासी श्रीनगर पुलिस थाना बेंगू जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है।