खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने ओत गुरू कोल लाको बोदरा की प्रतिमा का अनावरण किया
आदिवासी हो समाज महासभा भवन खरसावां में शनिवार दोपहर लगभग चार बजे ओत गुरु कोल लाको बोदरा की प्रतिमा का अनावरण किया गया. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर प्रतिमा का उद्घाटन किया.विधायक दशरथ गागराई ने ओत गुरु कोल लाको बोदरा को महान विभूति बताते हुए कहा कि वे सदैव समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि लाको बोदरा ने हो भ