गोविंदपुर: गोड़तोप्पा मौजा: खतियानी रैयत की ज़मीन की गलत रजिस्ट्री, दाखिल खारिज करने का आवेदन
गोबिंदपुर अंचल अंतर्गत गोड़तोपा मौजा के रैयती जमीन को गलत तरीके से रजिस्ट्री कर दाखिल खारिज करने का आवेदन देने का मामला सामने आया है। खतियानी रैयत हफ़ीजुद्दीन अंसारी ने गुरुवार की सुबह 7 बजे से बताया कि खतियानी संयुक्त खाते की रैयती जमीन को शमीम अंसारी एवं जियाफ़त अंसारी के द्वारा इसराइल अंसारी और तैयब अंसारी के द्वारा गलत ढंग से बेच दिया।